नई दिल्ली, 28 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ बातचीत करते हुए बताया कि जब मैदान में भारतीय गेंदबाजों की गेंद पर चौके पड़ते हैं तो रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में गुस्सा हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें गेंदबाजों की गेंद पर विपक्षी बल्लेबाजों द्वारा आसानी से चौके-छक्के लगाना पसंद नहीं है.
58 वर्षीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण का कहना है जब भी गेंदबाज आसानी से चौका जाने देता है तो शास्त्री चिल्ला उठते हैं. वह नहीं चाहते हैं कि विपक्षी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर आसानी से रन बनाए. उन्होंने आगे कहा कि जब किसी गेंदबाज पर दो चौके लगते हैं तो मुझे पहले ही पता चल जाता है कि मैं सुनने वाला हूं. बता दें कि भरत अरुण को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाने में मुख्य कोच रवि शास्त्री का महत्वपूर्ण योगदान है.
इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी के बारे में बात करते कहा कि दोनों ही खिलाडी मैदान में बिल्कुल अलग हैं. भरत अरुण ने कहा कि रहाणे मैदान में शांत रहते हैं जिससे गेंदबाज गलतियां करने के बाद भी नहीं डरता है और उसे सपोर्ट की उम्मीद रहती है.
वहीं उन्होंने कोहली की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह रहाणे से बिल्कुल अलग हैं. गेंदबाजों को लगता है कि दो गेंद खराब पड़ने के बाद वह गुस्सा हो जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई यह है कि यही उसकी ऊर्जा है.