बेंगलुरु (Bengaluru) में आज सेंट्रल क्राइम ब्रांच (Central Crime Branch) के हाथ एक और क्रिकेट सट्टेबाज चढ़ा है. सीसीबी (CCB) के मुताबिक बुकी का नाम आनंद (Anand) है. सीसीबी ने जब आरोपी व्यक्ति को अपने गिरफ्त में लिया तो उसके पास से 2,36,000 रुपये और एक मोबाइल फोन मौके से बरामद हुआ. बता दें कि हाल ही में सीसीबी ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) मैच में हुए फिक्सिंग के मामले में इंटरनेशनल सट्टेबाज सय्यम को गिरफ्तार किया था. सय्यम के खिलाफ सट्टेबाजी के आरोप में लुक-आउट सर्कुलर जारी किया गया था.
बता दें कि कर्नाटक प्रीमियर लीग में हुए मैच फिक्सिंग में सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने इससे भी पहले कई गिरफ्तारियां कर चुकी हैं. इससे पहले इस मामले में दो घरेलू क्रिकेटरों को गिरफ्तार किया गया था. सीसीबी ने बेल्लारी टस्कर्स (Ballari Tuskers) के कप्तान और कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सीएम गौतम (C. M. Gautam) और उनके साथी खिलाड़ी अबरार काजी (Abrar Kazi) को गिरफ्तार किया था.
Bengaluru: The Central Crime Branch (CCB) has arrested a cricket bookie, Anand and seized Rs 2,36,000 and a mobile phone from him.
— ANI (@ANI) December 12, 2019
इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ केपीएल (KPL) टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्स करने और धीमी बैटिंग के एवज में 20 लाख रुपये लेने का आरोप लगा था. गिरफ्तारी के पश्चात् इन दोनों खिलाड़ियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था. इस घटना से पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग में एक क्रिकेट टीम के कोच को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.