IND vs ENG 2nd Test 2025, Edgbaston Pitch Records And Stats: भारत बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम टेस्ट मैच से पहले जानिए एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
एजबेस्टन, बर्मिंघम(Credit: X/ @Edgbaston)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team Edgbaston Pitch Records And Stats: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जाएगा. एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड, जिसे आधिकारिक रूप से बर्मिंघम  काउंटी ग्राउंड भी कहा जाता है, इंग्लैंड के प्रतिष्ठित क्रिकेट स्थलों में से एक है. यह मैदान वर्ष 1882 में खुला था और वर्तमान में इसकी दर्शक क्षमता लगभग 21,000 है. यह ग्राउंड वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का घरेलू मैदान है और इसके दो प्रमुख छोर सिटी एंड और पवेलियन एंड प्रसिद्ध हैं. इंग्लैंड में यूटीसी +01:00 टाइम ज़ोन में स्थित यह स्टेडियम कई ऐतिहासिक टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबलों की मेज़बानी कर चुका है. दूसरे टेस्ट में वापसी करेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड बनाएगी अजेय बढ़त, यहां जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, की प्लेयर्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच स्टैट्स

कुल टेस्ट मैच:एजबेस्टन मैदान पर अब तक 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. यह मैदान इंग्लैंड का प्रमुख टेस्ट स्थल रहा है और यहां का माहौल काफी ऐतिहासिक और प्रतिस्पर्धात्मक माना जाता है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जीते गए मैच: टीमों ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19 बार टेस्ट मुकाबले जीते हैं. इससे यह संकेत मिलता है कि शुरुआती पारी में अच्छा स्कोर बनाने से जीत की संभावना बनती है.

पहले गेंदबाज़ी करते हुए जीते गए मैच: पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम 23 टेस्ट मैचों में विजेता रही है, जो दर्शाता है कि शुरुआती परिस्थितियाँ तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार रही हैं.

पहली पारी का औसत स्कोर: यहाँ टेस्ट मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 302 रन है. इसका मतलब है कि पिच शुरुआत में बल्लेबाज़ों के लिए बेहतर रहती है.

दूसरी पारी का औसत स्कोर: दूसरी पारी का औसत 315 रन है, जो पहली पारी से भी थोड़ा अधिक है. इसका मतलब है कि शुरुआती दो पारियों में बल्लेबाज़ों को भरपूर मदद मिलती है.

तीसरी पारी का औसत स्कोर: 243 रन की औसत के साथ तीसरी पारी में स्कोर थोड़ा गिरता है, जो पिच के धीमे होते जाने और स्पिनर के लिए मददगार बनने की ओर संकेत करता है.

चौथी पारी का औसत स्कोर: चौथी पारी का औसत स्कोर 157 रन है, जो बताता है कि लक्ष्य का पीछा करना यहां बेहद चुनौतीपूर्ण होता है, खासकर जब पिच टूटने लगती है.

यहां का सर्वाधिक स्कोर: एजबेस्टन पर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 710/7 रहा है, जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बनाया था. यह इंग्लिश बल्लेबाज़ों की पिच पर पकड़ को दर्शाता है.

सबसे कम स्कोर: एजबेस्टन में टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर 30 रन रहा है, जो दक्षिण अफ्रीका (RSA) ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. खासकर नमी और स्विंग के समय यह गेंदबाज़ों की मददगार परिस्थितियों को दर्शाता है.

एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिकार्ड्स

मोस्ट रन:  इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 2015 से 2024 के बीच इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 920 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 142 नाबाद रहा है और उनका औसत 70.76 है, जो उनकी निरंतरता को दर्शाता है. रूट ने इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं, साथ ही 108 चौके और 8 छक्के भी जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 62.92 रहा है, जो टेस्ट क्रिकेट में तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी का संकेत है.

बेस्ट बल्लेबाजी: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में टेस्ट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी. उन्होंने 10 अगस्त 2011 को भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 294 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 545 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 53.94 रहा. यह पारी लगभग 773 मिनट तक चली थी.

मोस्ट विकेट: इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने 2003 से 2023 के बीच 14 मैचों की 27 पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए 2705 गेंदों (450.5 ओवर) फेंकी, जिसमें 115 मेडन ओवर शामिल थे. इस दौरान उन्होंने 1263 रन देकर 52 विकेट हासिल किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट पर 47 रन रहा. एंडरसन ने यहां औसतन 24.28, इकॉनमी 2.80 और स्ट्राइक रेट 52.01 के साथ गेंदबाज़ी की. उन्होंने एजबेस्टन पर 2 बार 4 विकेट और 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

बेस्ट गेंदबाजी: एजबेस्टन, बर्मिंघम में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन की बात करें तो यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम दर्ज है. उन्होंने 29 मई 1902 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 11 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 3 मेडन ओवर डाले और मात्र 17 रन देकर 7 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 1.54 रहा.