GT vs PBKS IPL 2025, Narendra Modi Stadium Pitch Stats & Records: अहमदाबाद में GT बनाम PBKS IPL 2025 मैच से पहले जानें नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (Credit: Wikipedia)

Gujarat Titans vs Punjab Kings: गुजरात टाइटंस(GT) बनाम पंजाब किंग्स(PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 5वां मुकाबला अहमदाबाद(Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम को पहले मोटेरा गुजरात स्टेडियम और सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, भारत के अहमदाबाद शहर में स्थित है. इसकी स्थापना 1982 में हुई थी और यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 1,32,000 है. इस स्टेडियम में दो छोर अडानी पैवेलियन एंड और GMDC एंड हैं. यह गुजरात और आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान है. यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स खेला जाएगा इंडियन प्रीमियर लीग का 5वां मुकाबला, जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी विनिंग टीम

गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में 2022 का आईपीएल खिताब जीता था, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. पंजाब के लिए खराब शुरुआत घातक हो सकती है, क्योंकि उनका सीजन अक्सर धीमी शुरुआत के कारण प्रभावित हुआ है. उन्होंने इस बार श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और युजवेंद्र चहल पर बड़ी बोली लगाई है. दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस निरंतरता पर ध्यान देते हैं. शुभमन गिल लगातार दूसरी बार कप्तानी करेंगे. जोस बटलर, शेर्फेन रदरफोर्ड जैसे नए खिलाड़ियों के आने से टीम संतुलित दिख रही है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड और आंकड़े

कुल मैच (Total Matches): नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 36 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. यह स्टेडियम गुजरात टाइटंस (GT) का घरेलू मैदान है और आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की मेजबानी भी कर चुका है.

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत (Batting 1st Won): इस मैदान पर खेले गए 36 मैचों में से 15 मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. यह दर्शाता है कि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास भी अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर रहता है, खासकर जब वे एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहते हैं.

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत (Batting 2nd Won): अब तक इस मैदान पर खेले गए मैचों में 20 बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यह आंकड़ा संकेत देता है कि इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान रहता है, खासकर जब पिच पर ओस का प्रभाव पड़ता है.

सबसे बड़ा स्कोर (Highest Total): इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 233/3 है, जिसे गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में बनाया था। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शानदार 129 रन की पारी खेली थी.

सबसे कम स्कोर (Lowest Total): 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT) की पूरी टीम 89 रन पर ऑलआउट हो गई थी. यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी भी टीम का अब तक का सबसे कम स्कोर है.

सबसे बड़ा रन चेज (Highest Run-Chase): 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 207 रन का लक्ष्य 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल किया था. यह इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है.

सबसे कम स्कोर का बचाव (Lowest Total Defended): 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मात्र 130/8 का स्कोर डिफेंड कर मैच जीता था. यह इस मैदान पर किसी टीम द्वारा बचाया गया अब तक का सबसे कम स्कोर है.

पहली पारी का औसत स्कोर (Average 1st Innings Score): इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन है. यह दर्शाता है कि बल्लेबाजों के लिए शुरुआत में यह पिच अनुकूल रहती है और टीमें अच्छा स्कोर बना सकती हैं.

दूसरी पारी का औसत स्कोर (Average 2nd Innings Score): इस मैदान पर दूसरी पारी का औसत स्कोर 159 रन है. यह आंकड़ा संकेत देता है कि लक्ष्य का पीछा करना यहां थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर जब पिच धीमी हो जाती है.

सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (Highest Individual Score): 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली थी. यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

सबसे ज्यादा रन (Most Runs): शुभमन गिल इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 18 पारियों में 953 रन बनाए हैं. उनका औसत और स्ट्राइक रेट शानदार रहा है, जिससे वे इस मैदान पर सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (Best Bowling Figures): मोहित शर्मा ने 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 2.2 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. यह इस मैदान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

सबसे ज्यादा विकेट (Most Wickets): गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस मैदान पर सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका अनुभव और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी इस मैदान पर उनकी सफलता की वजह रही है.