गांगुली के कप्तान बनाने से पहले कभी सोचा नहीं था की टीम इंडिया पाकिस्तान से मैच जीत पायेगी

अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, "मुझे लगा कि हिन्दुस्तान क्रिकेट जो बदलने आया था, एक बंदा था और उसका नाम सौरव गांगुली था. इससे पहले 1997-98 में मुझे कभी नहीं लगा कि हिन्दुस्तान शायद पाकिस्तान को हरा पाएगा."

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Photo: IANS)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले अध्यक्ष बनने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. गांगुली की इस नई भूमिका के लिए अब उन्हें सरहद के उस पार से भी बधाईयां मिल रही हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में गांगुली का समर्थन किया है. आईपीएल में गांगुली की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले अख्तर का मानना है कि गांगुली ने अपने कठिन समय के दौरान खिलाड़ियों की मानसिकता को बदलने के अलावा भारतीय क्रिकेट को भी बदला है क्योंकि उन्हें क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है.

अख्तर ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, "मुझे लगा कि हिन्दुस्तान क्रिकेट जो बदलने आया था, एक बंदा था और उसका नाम सौरभ गांगुली था. इससे पहले 1997-98 में मुझे कभी नहीं लगा कि हिन्दुस्तान शायद पाकिस्तान को हरा पाएगा. मुझे कभी नहीं लगा कि हिन्दुस्तान के पास कभी वह सिस्टम नहीं था कि जिससे वह पाकिस्तान को हरा सके. सौरभ ने भारतीय क्रिकेट का मानसिक सोच बदला है."

यह भी पढ़े: विश्व कप हर तीन साल में कराने के विचार पर गांगुली ने कहा, कई बार जिंदगी में कम ही ज्यादा होता है

गांगुली अभी बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और उनका बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है क्योंकि इस पद के लिए सिर्फ एक ही नामांकन भरा गया है और वह गांगुली का ही है. गांगुली हालांकि एक साल से भी कम समय के लिए बीसीसीआई बॉस होंगे. सितम्बर 2020 में वह कूलिंग पीडियड में चले जाएंगे क्योंकि वह बीते पांच साल से सीएबी के अध्यक्ष हैं.

बीसीसीआई संविधान के मुताबिक कोई भी अधिकारी सिर्फ छह साल के लिए किसी पद पर रह सकता है. अभी बीसीसीआई की कमान प्रशासकों की समिति के पास है लेकिन 23 अक्टूबर को यह समिति गांगुली और उनकी नई टीम को जिम्मेदारी सौंपकर मुक्त हो जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रोहित की फैमिली पूरी हो गई, अब उन्हें पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए'

R Ashwin Stats In Test Cricket Againts Australia: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

\