Khel Ratna Award 2020: बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का नाम खेल रत्न के लिए भेजा, शिखर धवन- इशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की
रोहित शर्मा, इशांत शर्मा, शिखर धवन और दीप्ति शर्मा(Photo Credits-IANS)

मुंबई. बीसीसीआई (Board of Control for Cricket in India) ने टीम इंडिया के उपकप्तान हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम 2020 के राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) के लिए भेजा है. इसके साथ ही बोर्ड ने भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की है.जबकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Awards) देने की सिफारिश बोर्ड की तरफ से की गई है.

ज्ञात हो कि साल 2019 रोहित शर्मा के लिए शानदार रहा था. उन्होंने 2019 में सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके साथ हीआईसीसी ने 2019 का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर रोहित शर्मा को चुना था. यह भी पढ़ें-भारतीय कप्तान कोहली राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित, मीराबाई चानू के नाम की भी सिफारिश

ANI का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्डके लिए जनवरी 2016 से दिसंबर 2019 तक के परफॉरमेंस पर विचार किया जाना है. इससे पहले साल 2018 में भी बीसीसीआई ने खेल मंत्रालय को टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन का नाम भेजा था. लेकिन उस समय उन्हें ये अवॉर्ड नहीं दिया गया.