नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू का नाम राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया गया है. बताना चाहते है कि यह खेल के क्षेत्र का सर्वोच्च सम्मान है. खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से जुड़ी कमेटी से जुड़े सूत्रों के जरिए ये जानकारी सामने आ रही है. इससे पहले साल 2016 में भी कोहली के नाम पर चर्चा हुई थी, लेकिन तब उन्हें तब उन्हें यह सम्मान नहीं दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक, शटलर किदाम्बी श्रीकांत के नाम पर भी चर्चा की गई.
अगर इस बार उन्हें यह सम्मान मिलता है तो सचिन तेंदुलकर (1997) और महेंद्र सिंह धोनी (2007) के बाद वे खेल रत्न पाने वाले तीसरे क्रिकेटर होंगे. यह भी पढ़े-भारत की हार से नाखुश विराट कोहली को लेकर पूर्व कप्तान गावस्कर का बड़ा बयान, कहा-जब विराट..
Cricketer Virat Kohli and weightlifter Mirabai Chanu have been recommended for Rajiv Gandhi Khel Ratna award: Khel Ratna, Arjuna Award committee sources pic.twitter.com/SSlDHjlY4I
— ANI (@ANI) September 17, 2018
वही दूसरी तरफ ओर चानू ने हाल ही में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. चानू ने 48 किग्रा वर्ग में सोने का तमगा हासिल किया था. इसके बाद इस साल अप्रैल में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था. हालांकि, चोट के चलते वह एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाई थी.
ज्ञात हो कि साल 2017 में इस अवॉर्ड से हॉकी प्लेयर सरदार सिंह को नवाजा गया था, सबसे पहले इस अवॉर्ड से साल 1991 चेस प्लेयर विश्वनाथन आनंद को नवाजा गया था.