बीसीसीआई को तलाशना होगा नया CEO, राहुल जौहरी का इस्तीफा हुआ मंजूर
राहुल जौहरी (Photo Credit- PTI)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी (Rahul Johr) पिछले साल दिसंबर महीने में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. कई महीने बीत जाने के बाद भी उनका इस्तीफा अब तक बीसीसीआई द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था. लेकिन गुरुवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. हालांकि बोर्ड के आला अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है लेकिन बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि गुरुवार को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

हालांकि बोर्ड की तरफ से यह मालूम नहीं पड़ पाया है कि इतने महीनों तक उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया. ऐसे में अचानक क्योंकि इस्तीफा मंजूर करने को  फैसला क्यों लिया  गया.राहुल जोहरी 2016 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े थे जिनका करार 2021 तक था. लेकिन उन्होंने 27 दिसंबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह भी पढ़े: IPL 2020 को लेकर बीसीसीआई अधिकारी राहुल जौहरी ने दिया बयान, कहा- गंभीर क्रिकेट गतिविधियां मानसून के बाद हो सकती हैं शुरू, IPL के आयोजन को लेकर आशावान

राहुल जोहरी  सीईओ का पद संभालने के बाद उन्होंने कई मोर्चों पर काम कर रहे थे, जिसमें उन्होंने आईपीएल प्रसारक अधिकार स्टार इंडिया को 16,348 करोड़ रुपये में बेचने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्हें तब इस पद पर बीसीसीआई नियुक्त करने का फैसला लिया.