BCCI के नए अनुबंध सूची से इन 2 अनुभवी खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हुए बाहर, ये 3 युवा खिलाड़ी बनें पहली बार करोड़पति
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने बीते गुरुवार को अपना सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया. बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रैक्ट से जहां कुछ खिलाड़ियों को खुब फायदा हुआ है, वहीं कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा भी लगी है. जी हां बीसीसीआई के 2020-21 कॉन्ट्रैक्ट से महाराष्ट्र के 36 वर्षीय खिलाड़ी केदार जाधव और कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे को बाहर कर दिया गया है.
नई दिल्ली, 16 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने बीते गुरुवार को अपना सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी किया. बीसीसीआई के इस कॉन्ट्रैक्ट से जहां कुछ खिलाड़ियों को खुब फायदा हुआ है, वहीं कुछ खिलाड़ियों के हाथ निराशा भी लगी है. जी हां बीसीसीआई के 2020-21 कॉन्ट्रैक्ट से महाराष्ट्र के 36 वर्षीय खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) और कर्नाटक के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) को बाहर कर दिया गया है. जाधव और पांडे 2019-20 में बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में थे.
इसके अलावा बीसीसीआई के नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट में पंजाब के 21 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और गुजरात के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को शामिल किया गया है.
बता दें कि बीसीसीआई के नियम के अनुसार एक खिलाड़ी को एक सत्र में न्यूनतम तीन टेस्ट या आठ वनडे या फिर 10 T20I मैच खेलने होते हैं. अगर कोई खिलाड़ी इन मानदंडों को पार नहीं करता है तो उसका बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट में चयन नहीं होता है.
बीसीसीआई द्वारा जारी नई सूचि में भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत रोहित शर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ग्रेड A+ श्रेणी में रखा गया है. वहीं ग्रेड A में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को रखा गया है.
यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल ऑक्शन 2018 में इस अनुभवी खिलाड़ी को होना पड़ा था अपमानित, अब कहर बनकर टूट रहा है विपक्षी टीम पर
B श्रेणी में रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल है. इसके अलावा ग्रेड C में कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज को रखा गया है.