Ravichandran Ashwin ने कोरोना महामारी को लेकर लोगों को चेताया, कहा- वायरस आज मेरे दरवाजे पर है, कल आपके यहां होगा
रविचंद्रन अश्विन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 16 अप्रैल: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर एवं मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है, 'अभी मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं!! वायरस आज मेरे दरवाजे पर है, कल आपके यहां होगा. आइए कोशिश करते हैं और सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करते हैं. मेरी सच्ची प्रार्थना है.

बता दें देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) से हाहाकार मचा हुआ है. भारत में आज भी कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में आज कोरोना के कुल 2 लाख 17 हजार 3 सौ 53 नए केस सामने आए, जबकि 1 हजार 1 सौ 85 लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- IPL: आईपीएल ऑक्शन 2018 में इस अनुभवी खिलाड़ी को होना पड़ा था अपमानित, अब कहर बनकर टूट रहा है विपक्षी टीम पर

बात करें रविचंद्रन अश्विन के बारे में तो वह मौजूदा समय में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) में व्यस्त हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा समय में अपने दो मुकाबलों के बाद एक जीत और एक हार के बाद दो अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 अप्रैल को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 7.30 बजे से किया जाएगा.