BBL 2020–21: बीबीएल में अंपायरों के ड्रेस पर किए जा रहे हैं विज्ञापन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को होगा करोड़ों का फायदा
बिग बैश लीग के 10वें सीजन की शुरुआत गुरुवार यानि आज से हो चूकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला जा रहा है. मैच के दौरान इस बार बीबीएल में एक अलग तरह से ही विज्ञापन किया जा रहा है. जी हैं बीबीएल इतिहास में पहली बार अब मैदानी अंपायरों के ड्रेस पर भी विज्ञापन किए जा रहे हैं.
Big Bash League 2020-21: बिग बैश लीग (Big Bash League) के 10वें सीजन की शुरुआत गुरुवार यानि आज से हो चूकी है. इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) और होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के बीच खेला जा रहा है. मैच के दौरान इस बार बीबीएल में एक अलग तरह से ही विज्ञापन किया जा रहा है. जी हैं बीबीएल इतिहास में पहली बार अब मैदानी अंपायरों के ड्रेस पर भी विज्ञापन किए जा रहे हैं. इससे पहले अंपायरों के ड्रेस पर विज्ञापन नहीं किए जाते थे.
बता दें कि बीबीएल में अंपायरों के ड्रेस पर पहला विज्ञापन रेक्सोना डियोडरेंट का किया जा रहा है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से उन्हें काफी आमदनी प्राप्त होने वाली है. बात करें बिग बैश लीग के बारे में तो इस साल भी इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. बीबीएल 2020-21 में कुल 61 मैच खेले जाएंगे. पिछले साल फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) को हराकर दूसरी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया था.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का भारत, बीबीएल के लिए बायो-बबल का प्रस्तावित खर्च डेढ़ अरब रूपये से अधिक
बिग बैश लीग इतिहास में अबतक पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने सर्वाधिक तीन बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. पर्थ स्कॉर्चर्स के अलावा सिडनी सिक्सर्स ने दो, ब्रिस्बेन हीट, सिडनी थंडर, एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने एक-एक बार खिताब पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है.
बीबीएल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस लिन के नाम दर्ज है. लिन ने इस घरेलू टूर्नामेंट में अबतक 2 हजार 3 सौ 32 रन बनाए हैं, वहीं इस लीग में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बेन लॉफलिन के नाम दर्ज है. लॉफलिन ने अबतक 1 सौ 10 सफलता प्राप्त की है.