
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच 25 जून(बुधवार) से कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. हालांकि श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने इस फैसले को चुनौतीपूर्ण बना दिया. पहले दिन के दूसरे सत्र के अंत तक बांग्लादेश ने 49 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं. क्रीज़ पर अनुभवी बल्लेबाज़ मुश्फिकुर रहीम 34 रन (64 गेंद, 5 चौके) और मेहदी हसन मिराज़ बिना खाता खोले मौजूद हैं. दुसरे टेस्ट को जीतकर दोनों ही टीम सीरीज पर करना चाहेगी कब्जा, यहां देखें लाइव स्कोर
टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज़ अनामुल हक़ बिना खाता खोले चौथे ओवर में आउट हो गए. हालांकि शादमान इस्लाम ने 93 गेंदों में 46 रनों की अहम पारी खेली लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 29वें ओवर में पवेलियन लौटे. मुमिनुल हक (21), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (8) और लिटन दास (34) ने कुछ देर तक संघर्ष किया, लेकिन साझेदारियाँ लंबी नहीं चलीं.
श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने अनुशासित गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. असिथा फर्नांडो और विश्वा फर्नांडो ने एक-एक विकेट लिया, वहीं थरिंदु रत्नायके, धनंजय डी सिल्वा और सोनल दिनुषा ने भी एक-एक विकेट झटके. खास बात यह रही कि दिनुषा ने अपने दो ओवर में दो मेडन डाले और एक विकेट लेकर बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा. बारिश से प्रभावित मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई हुई दिख रही है. मुश्फिकुर और मिराज़ की जोड़ी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा पाती है या नहीं, क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाज़ों पर अब दबाव और ज़िम्मेदारी दोनों बढ़ गई हैं.