Bangladesh vs Sri Lanka ACC Under 19 Asia Cup 2024 Live Streaming: आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 9वां मैच आज बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बिच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा.

Bangladesh (Photo: @ACCMedia1)

Bangladesh National Under-19 Cricket Team vs Sri Lanka National Under-19 Cricket Team ACC U19 Asia Cup 2024 Live Streaming: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 9वां मैच आज बांग्लादेश राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश ने अपने शुरूआती दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, श्रीलंका की टीम भी अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. अंक तालिका में 4 अंकों के साथ श्रीलंका की टीम पहले स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 193 रन, वेस्टइंडीज पर बनाई 211 रनों की बढ़त

एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 9वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कब खेला जाएगा?

एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 9वां मैच 3 दिसंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 का 9वां मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कहां देखें?

बता दें की भारत में बांग्लादेश और श्रीलंका एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2024 9वां मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी तथा सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका U19 टीम: डुलनिथ सिगेरा, पुलिंदु परेरा, शारुजन शनमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, कविजा गमागे, वीरन चामुदिथा, विहास थेवमिका (कप्तान), न्यूटन रंजीत कुमार, प्रवीण मनीषा, मथुलन कुगाथास, येनुला देवथुसा, रामिरु परेरा , गीतिका डी सिल्वा, तनुजा राजपक्षे

बांग्लादेश U19 टीम: ज़वाद अबरार, कलाम सिद्दीकी एलन, मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीन (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फ़ैसल (डब्ल्यू), मोहम्मद रिज़ान होसन, देबाशीष सरकार देबा, अल फहद, मोहम्मद रफ़ी उज्जमान रफ़ी, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मोन, साद इस्लाम रज़िन, एमडी समियुन बसीर रतुल, एमडी रिफत बेग, अशरफुज्जमां बोरेनो, मारुफ मृधा

Share Now

संबंधित खबरें

\