Bangladesh ने रचा इतिहास, तीनों फॉर्मेट में ये कारनामा करने वाली मात्र तीसरी टीम बनी

इस जीत के साथ बांग्लादेश सभी फॉर्मेट के अपने 100वें मैच में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने ये करिश्मा किया है. बांग्लादेश ने अपना 100वां वनडे मैच 2004 में भारत के खिलाफ ढाका में खेला था. बांग्लादेश ने अपना 100वां वनडे मैच 2004 में भारत के खिलाफ ढाका में खेला था.

बांग्लादेश (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बांग्लादेश (Bangladesh) ने हरारे में खेले गए टी20 (T20) मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 8 विकेट से मात दी. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले सिर्फ 2 टीम ही रच पाई है. इस अनोखे रिकॉर्ड को लेकर बांग्ला टाइगर्स के हौसले बुलंद हैं. बांग्लादेश की टीम सभी फॉर्मेट्स में अपना 100वां मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है.  ZIM vs BAN: तमीम इकबाल ने ठोका शतक, बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया

इस जीत के साथ बांग्लादेश सभी फॉर्मेट के अपने 100वें मैच में जीत दर्ज करने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने  ये करिश्मा किया है. बांग्लादेश ने अपना 100वां वनडे मैच 2004 में भारत के खिलाफ ढाका में खेला था. बांग्लादेश ने अपना 100वां वनडे मैच 2004 में भारत के खिलाफ ढाका में खेला था. बांग्लादेश की तरफ से आफताब अहमद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 100वें वनडे मुकाबले में जीत दिला दी थी.

साल 2017 में बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. इस मैच में तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन ने शानदार प्रदर्शन किया.  शाकिब अल हसन ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ वो सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी.

गुरुवार को खेले गए टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे हराकर अपने 100वें टी20 में भी जीत दर्ज करने का बड़ा रिकॉर्ड बनाया. भारत ने टेस्ट और वनडे मुकाबले में बेशुमार जीत दर्ज की है, लेकिन इसके साथ हर फॉर्मेट के 100वें मैच में जीत दर्ज करने का इत्तेफाक नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बाद कौन सी टीम ये करिश्मा कर पाती है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 19 ओवरों में 152 रन बनाकर आल आउट हो गई. जवाब में बांग्लादेश ने 7 गेंद शेष रहते 2 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया. बांग्लादेश की टीम ने जिम्बाब्वे दौरे पर यह पांचवीं जीत हासिल की है.

Share Now

\