नई दिल्ली: पूरे विश्व में फैल चूके कोरोना महामारी की वजह से खेल की सारी गतिविधियां रुकी हुई हैं. इस बीच कई खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बातों को फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने भी अपनी वर्ल्ड इलेवन की सबसे मजबूत टीम चुनी है. राशिद ने अपनी इस टीम की कमान इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में दी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी इस टीम में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ऑस्ट्रलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी के रूप में रखा है.
आदिल राशिद ने अपनी इस टीम में मध्यक्रम के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और इयोन मोर्गन को रखा है. इस बीच उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम के बीच तुलना करना काफी मुश्किल है क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज काफी अच्छे हैं. राशिद ने कहा कि मौजूदा समय में सीमित ओवरों के प्रदर्शन को देखा जाए तो बाबर आजम ने विराट से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है. इसलिए मै बाबर आजम को कोहली से बेहतर बल्लेबाज मानूंगा.
यह भी पढ़ें- ग्रैग चैपल का कार्यकाल भारतीय क्रिकेट का सर्वाधिक बुरा समय: हरभजन सिंह
आदिल राशिद ने अपनी इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर अपने हमवतन खिलाड़ी जोस बटलर को चुना है. वहीं टीम में ऑलराउंडर के रूप में बेन स्टोक्स को मौका दिया है. राशिद ने अपनी इस टीम में तीन तेज गेदबाजों को चुना है. जिसमें अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबादा, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क और कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम में मात्र एक स्पिनर इमरान ताहिर को चुना है.
VIRAT KOHLI OR BABAR AZAM??
Episode 1 Snippet - At The Crease with ADIL RASHID
A short snippet from our launch episode where England Cricket World Cup Winner ADIL RASHID answers the question on cricket minds all around the world....#Cricket #AdilRashid #ViratKohli #BabarAzam pic.twitter.com/1e5pmY9ls3
— At The Crease TV (@AtTheCreaseTV) May 13, 2020
आदिल राशिद द्वारा चुनी गई टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, बाबर आजम, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, मिशेल स्टार्क, इमरान ताहिर, ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबादा.