IPL 2025 स्थगन के बड़े घर लौटे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, दोबारा वापसी की उम्मीदें बेहद कम; BCCI को इंग्लैंड और दक्षिण भारत से मिले वैकल्पिक प्रस्ताव
आईपीएल ट्रॉफी

IPL 2025: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें सीज़न को लेकर अब भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में असमंजस बना हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से हुए मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में होने वाला मुकाबला रद्द  कर दिया गया, जिसके तुरंत बाद बीसीसीआई ने IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया. इसके साथ ही कई विदेशी खिलाड़ी देश छोड़ने लगे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी शनिवार को भारत से उड़ान भरी और अब उनके IPL में दोबारा शामिल होने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल बन सकते हैं भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान? विराट कोहली का भी टेस्ट से विदाई तय- रिपोर्ट्स

बीसीसीआई के इस फैसले के बाद कई टीमों ने अपने कैंप भंग कर दिए. ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी शनिवार तक भारत से रवाना हो चुके थे. बढ़ते भारत-पाक तनाव के बीच खिलाड़ी मल्टी-स्टॉप फ्लाइट्स के ज़रिए अपने-अपने देशों के लिए रवाना हुए.

इस बीच, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बीसीसीआई को IPL के शेष 16 मैच जिसमें प्लेऑफ और 25 मई को होने वाला फाइनल भी शामिल है. सितंबर में इंग्लैंड में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है. वहीं दूसरी ओर, बीसीसीआई इन मुकाबलों को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे दक्षिणी भारतीय शहरों में कराने पर विचार कर रहा है, ताकि पाकिस्तान सीमा से दूर रहकर खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

हालांकि, शनिवार को अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान ने युद्धविराम पर सहमति जताई है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के एलओसी पर लगातार सीज़फायर उल्लंघन की घटनाएं भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं. जहां कुछ फ्रेंचाइज़ी जैसे सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, वहां उनके खिलाड़ी शायद शेष बचे एक या दो मैचों के लिए भारत लौटने में रुचि नहीं लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 11 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियां शुरू होनी हैं. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL के बाकी मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने इस स्थिति पर बयान देते हुए कहा, "हमारे खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है, और हम BCCI के इस फैसले का समर्थन करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पीसीबी और बीसीसीआई के संपर्क में हैं और भारत और पाकिस्तान दोनों में मौजूद अपने खिलाड़ियों व स्टाफ से नियमित बातचीत कर रहे हैं."

आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े नाम शामिल थे. टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्टार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श समेत पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग समेत कई ऑस्ट्रेलियाई कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे. ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से आईपीएल के शेष मैचों पर प्रभाव पड़ना तय है.