रोहित शर्मा के बाद अब ये बड़ा खिलाड़ी भी बनेगा पिता, पत्नी है प्रेग्नेंट

सिडनी, एक जनवरी (एएफपी) प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर की पत्नी ने खुलासा किया है कि वह गर्भवती हैं। इससे पहले साल के शुरू में वार्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया था।

रोहित शर्मा (Photo Credit: Twitter)

सिडनी: प्रतिबंध झेल रहे क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) की पत्नी ने खुलासा किया है कि वह गर्भवती हैं. इससे पहले साल के शुरू में वार्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया था. कैंडाइस वार्नर ने सोमवार की शाम को ट्विटर पर यह घोषणा की और इस तरह से परेशानियों से भरे 2018 का अंत सुखद समाचार से किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस वर्ष हमारे प्रति प्यार और सहयोग बनाये रखा. हम बेहद खुशी के साथ यह खबर आप तक साझा करना चाहते हैं कि वर्ष 2019 में चार सदस्यों के हमारे परिवार में पांचवां सदस्य आएगा.’’

इस दंपति के अभी दो बच्चे इवी माइ और इंडी राइ हैं. कैंडाइस वार्नर ने मई में खुलासा किया था कि उनके पति पर एक साल का प्रतिबंध लगने और सिडनी में उनके संवाददाता सम्मेलन के एक सप्ताह बाद उनका गर्भपात हो गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

\