Australia vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट.कॉम.एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ और स्टार्क दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं.

स्टीव स्मिथ (Photo Credit: Instagram)

मेलबर्न, 18 अगस्त: ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट.कॉम.एयू की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मिथ और स्टार्क दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं. हालांकि, उम्मीद है कि वह भारत में अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले विश्व कप-2023 के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

इस दौरे के दौरान पैट कमिंस की अनुपस्थिति के चलते वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान मिशेल मार्श संभालेंगे. स्टार्क की अनुपस्थिति का मतलब है कि बाएं हाथ के अनकैप्ड तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन टी-20 के बाद वनडे टीम का हिस्सा भी होंगे. वहीं स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में शामिल किया गया है.

बताया जा रहा है कि स्मिथ अपनी बायीं कलाई में टेंडन की चोट से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्हें अगले चार सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टार्क इंग्लैंड से लौटने के बाद से "कमर में दर्द" से परेशान हैं, जहां उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल और पांच एशेज टेस्ट में से चार खेले थे.

इसमें ये भी कहा कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से उनकी अनुपस्थिति का उनके कंधे की चोट से कोई ताल्लुक नहीं है. रिपोर्ट में चयन पैनल के प्रमुख जॉर्ज बेली के हवाले से कहा गया, "विश्व कप को देखते हुए टीम की प्राथमिकता निर्धारित की गई है. स्टीव और मिशेल के लिए भारत में समूह में शामिल होना सबसे अच्छा होगा, तब तक हमें उम्मीद है कि वे पूरी तरह से फिट हो जाएंगे."

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नैथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 5th Test 2025 Milestones: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने गंवाया 10,000 रन का ऐतिहासिक मौका, प्रसिद्ध कृष्णा ने किया यादगार कारनामा, डाले स्पेशल मोमेंट पर एक नजर

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

South Africa vs Pakistan 2nd Test 2025 Day 3 Live Streaming: तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की नजरें पाकिस्तान को जल्दी ऑलआउट करने पर होगी, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\