Australia vs Pakistan T20 Stats: टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कुछ ऐसा है रिकॉर्ड, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. अब सभी की निगाहें टी20 सीरीज पर बनी हुई है.

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया(Photo: @cricketcomau /@T20WorldCup)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team T20 Stats: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया. अब सभी की निगाहें टी20 सीरीज पर बनी हुई है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम भी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान करेंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Australia vs Pakistan 1st T20 2024 Live Streaming: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम टी20 में कुल अब तक 25 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 25 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमें आखिरी बार 2022 में टी20 में भीड़ थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने बनाए हैं. डेविड वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 मैचों की 16 पारियों में 30.53 की औसत के साथ 397 रन बनाए हैं. इस दौरान डेविड वार्नर ने 2 अर्धशतक जड़ा है और 59 रन बेस्ट स्कोर है.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 397

बाबर आजम (पाकिस्तान) - 383

आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 381

कामरान अकमल (पाकिस्तान) - 366

उमर अकमल (पाकिस्तान) - 335

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट पाकिस्तान के सईद अजमल ने चटकाए हैं. सईद अजमल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 मैचों की 11 पारियों में 14.26 की औसत और 6.40 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर हैं. मोहम्मद आमिर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 मैचों की 10 पारियों में 16.17 की औसत और 7.71 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट झटके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में 15 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

सईद अजमल (पाकिस्तान) - 19

मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान) - 17

उमर गुल (पाकिस्तान) - 16

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 15

शादाब खान (पाकिस्तान) - 13

दोनों टीमों की स्क्वाड

पाकिस्तान टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, ओमैर यूसुफ, इरफान खान, आगा सलमान, जहांदाद खान, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम .

ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंगलिस (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा.

Share Now

\