Australia vs Pakistan 2nd ODI 2024 Live Streaming In India: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगी पाकिस्तान, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन सिमट गई थीं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऐसे में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी.

AUS vs PAK (Photo: @ESPNcricinfo/@TheRealPCB)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st ODI Match Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2024 (ODI Series 2024) का दूसरा मुकाबला आज यानी 8 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडीलेड (Adelaide) के एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में सुबह नौ बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को दो विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान (Pakistan) की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में हैं. Australia vs Pakistan, 2nd ODI Key Players To Watch: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन सिमट गई थीं. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे में 1-0 की बढ़त हासिल की. ऐसे में दूसरे वनडे में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की नजरें दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज में बराबरी करने पर होगी. करो या मारो मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी देने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच फिर एक बार रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत के बाद इस सीरीज़ में उतरेगा. वे आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी नज़र रखेंगे. इस बीच, पाकिस्तान को एक नया कोच जेसन गिलेस्पी और नया कप्तान मोहम्मद रिज़वान मैदान पर टीम का नेतृत्व करेंगे. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम मज़बूत है. टीम में जोश हेज़लवुड और मिशेल स्टार्क जैसे शीर्ष खिलाड़ी शामिल हैं. हालाँकि, उन्हें मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड की कमी खलेगी, जो पितृत्व अवकाश पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 8 नवंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच?

बता दें की फैंस भारत में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान पहले वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा.

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, अराफात मिन्हास और हारिस रऊफ/ मोहम्मद हसनैन.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Scorecard: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दूसरे दिन हो रहा हैं रोमांचक मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Streaming: पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Match Preview: दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 1 Full Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर बनाए 143 रन, सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहले दिन का पूरा हाइलाइट्स

\