Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों के टेस्ट सीरीज( Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर( शुक्रवार) से पर्थ(Perth) के ऑप्टस स्टेडियम(Optus Stadium) में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल के बाद मजबूत पकड़ बना ली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने दूसरे दिन का खेल पूरी तरह अपने नाम कर लिया. जहां भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी, वहीं गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑल आउट कर दिया. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी जमीन पर बैकफुट पर धकेलते हुए 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नितीश कुमार रेड्डी ने रचा इतिहास, पर्थ टेस्ट में डेब्यू पर कर दिया कमाल
ऑस्ट्रेलिया का शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में 104 रनों पर सिमटना न केवल मैच का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ, बल्कि एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना गया. यह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 1947 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 105 रनों पर सिमटा था. भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए 16 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 11वां पांच विकेट का हॉल है. डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और 3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की शुरुआत ही खराब रही, जब बुमराह ने शुरुआती तीन बल्लेबाजों को मात्र 19 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा और मेजबान टीम लंच से पहले ही 104 रन पर ढेर हो गई.
पर्थ में टूटा 77 साल पुराना रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया का यह प्रदर्शन 77 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने वाला रहा. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का यह पहला मौका है जब वह 105 रनों से भी कम के स्कोर पर सिमट गया. 104 रन का स्कोर ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे कम स्कोर भी है. 1981 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया 83 और 2023 में नागपुर में 91 रन पर ऑल आउट हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
- 104 (पर्थ, 2024)
- 107 (सिडनी, 1947)
- 131 (सिडनी, 1978)
- 145 (एडिलेड, 1992)
- 151 (मेलबर्न, 2018)