ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज क्रिकेटरों का आपसी विवाद: शेन वार्न के सेल्फिश वाले बयान पर स्टीव वॉ का पलटवार
शेन वार्न और स्टीव वॉ (Photo Credits Facebook)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) के बीच की लड़ाई जगजाहिर है. वार्न ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के उपर कई बार विवादास्पद आरोप लगाए हैं. हाल में वार्न ने स्टीव वॉ को मतलबी खिलाड़ी करार दिया था. वार्न ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'रिकॉर्ड के लिए मैंने एक हजार बार कहा है, मुझे स्टीव वॉ से कोई नफरत नहीं है. मैंने उन्हें हाल में ही ऑस्ट्रेलियाई सर्वश्रेष्ठ टीम में जगह भी दी थी. स्टीव वॉ सबसे ज्यादा मतलबी खिलाड़ी भी रहे हैं. मैंने इसी रिकॉर्ड के साथ खेला है.'

वहीं शेन वार्न के इस ट्वीट का जवाब देते हुए स्टीव वॉ ने लिखा, 'लोग हम दोनों के बीच विवाद बताते रहते हैं, लेकिन मेरे लिए विवाद दो लोगों के बीच होता है. ना की सिर्फ किसी एक तरफ से. मैंने कभी भी कुछ गलत नहीं कहा है. इसलिए यह सिर्फ एक व्यक्ति है जो बार-बार टिप्पणी करता है. उनकी टिप्पणी स्वयं का प्रतिबिंब है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. यही सब मैं बार-बार कहता हूं.'

यह भी पढ़ें- श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधर युजवेंद्र चहल का किया बचाव, कहा- वह सिर्फ इंसान हैं, रोबोट नहीं

बता दें कि शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलते हुए 273 इनिंग्स में 708 विकेट चटकाए हैं. शेन वार्न ने इस दौरान टीम के लिए 48 बार चार विकेट और 37 बार पांच विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में वार्न का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 71 रन खर्च कर 8 विकेट है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 194 वनडे मैच खेलते हुए 191 इनिंग्स में 293 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 12 बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लिए हैं. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन खर्च कर पांच विकेट है.

वहीं बात करें स्टीव वॉ के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 168 टेस्ट मैच खेलते हुए 260 इनिंग्स में 10927 रन बनाए हैं. स्टीव वॉ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक और 50 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 200 रन है. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 325 वनडे मैच खेलते हुए 288 इनिंग्स में 7569 रन बनाए. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम तीन शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है. स्टीव वॉ का इस फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 120 रन है.