Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 2nd T20I Match 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 16 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी (Sydney) के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 13 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस (Josh Inglis) पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. Australia vs Pakistan, 2nd T20I 1st Inning Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को महज 147 रनों पर रोका, हारिस रऊफ़ ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड
Australia win the series!!
Live #AUSvPAK Score @ https://t.co/lhfWCIzZbJ pic.twitter.com/jRNOPlCF4o
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 16, 2024
इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जोश इंग्लिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 52 रन बोर्ड पर लगा दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 147 रन ही बना सकीं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 32 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान मैथ्यू शॉर्ट ने महज 17 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के जड़ें. मैथ्यू शॉर्ट के अलावा एरोन हार्डी ने 28 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान की टीम को हारिस रऊफ़ ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ़ ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. हारिस रऊफ़ के अलावा अब्बास अफरीदी ने तीन विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 17 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की पूरी टीम 19.4 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 52 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान उस्मान खान ने 38 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. उस्मान खान के अलावा इरफान खान ने नाबाद 37 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को जेवियर बार्टलेट ने पहली कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. स्पेंसर जॉनसन के अलावा एडम ज़म्पा ने दो विकेट लिए. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला सोमवार यानी 18 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा.