Australia Beat England, 5th ODI Match Scorecard: निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड धोया, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का स्कोरकार्ड

अपनी इस उम्दा पारी के दौरान बेन डकेट ने 91 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के जड़ें. बेन डकेट के अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने सात छक्कों और तीन चौके की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन बनाए. स्टार गेंदबाज एरोन हार्डी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

England National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 5th ODI Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पांचवां और निर्णायक मुक़ाबला आज यानी 29 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्टल (Bristol) के काउंटी मैदान स्टेडियम (County Ground Stadium) में खेला गया. पांचवें और निर्णायक मुकाबले में DLS नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 49 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. England vs Australia 5th ODI Match Scorecard: ब्रिस्टल में बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने खेली धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रैविस हेड ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

ब्रिस्टल में खेले गए पांचवें और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 58 रन बोर्ड पर जोड़ दिए. इसके बाद बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को आगे आगे बढ़ाया.

एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 350 से भी ज्यादा रन बोर्ड पर लगा देगी लेकिन इन दोनों के साथ कोई ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. इंग्लैंड की पूरी टीम ने 49.2 ओवरों में 309 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 107 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली.

यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का स्कोरकार्ड:

अपनी इस उम्दा पारी के दौरान बेन डकेट ने 91 गेंदों पर 13 चौके और दो छक्के जड़ें. बेन डकेट के अलावा कप्तान हैरी ब्रूक ने सात छक्कों और तीन चौके की मदद से ताबड़तोड़ 72 रन बनाए. स्टार गेंदबाज एरोन हार्डी ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. ट्रैविस हेड ने के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, एरोन हार्डी और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 310 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम की शुरूआत बढ़िया रहीं और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 78 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई. इसके बाद मैच के दौरान बारिश शुरू हो गई. बारिश शुरू होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20.4 ओवर में दो विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे. बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को विजेता घोषित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 58 रनों की शानदार पारी खेली. मैथ्यू शॉर्ट के अलावा स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 36 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कारसे को एक-एक विकेट मिले.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC WTC 2023–25 Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप कर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका के टॉप पर बनाई मजबूत पकड़, यहां देखें डब्ल्यूटीसी की लेटेस्ट रैंकिंग

Australia Beat England, 5th ODI Match Video Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दी करारी, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का हाइलाइट्स

England vs Australia 5th ODI Match Scorecard: ब्रिस्टल में बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने खेली धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रैविस हेड ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

England vs Australia 5th ODI 2024 Live Streaming: आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\