AUS W vs ENG W Only Test 2025 Dream11 Team Prediction: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम11 टीम

महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र डे और नाईट टेस्ट 30 जनवरी से मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है.

AUS W vs ENG W Only Test 2025 Dream11 Team Prediction: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट, यहां देखें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और बेस्ट ड्रीम11 टीम
AUS vs ENG (Photo: @ESPNcricinfo/X)

Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test 2025 Dream11 Team Prediction: महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र डे और नाईट टेस्ट 30 जनवरी से मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली गई. जिसमें दोनों तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को 3-0 से हराया। अब मेजबान टीम की नजरें टेस्ट मैच पर है. जिसे वह जितना चाहेंगी। एलिसा हीली की अगुआई में टीम में अनुभवी खिलाड़ियों और उभरते सितारों का शानदार मिश्रण है. एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ और एशले गार्डनर जैसे दमदार ऑलराउंडर हैं. जबकि बल्लेबाजी में बेथ मूनी और फोबे लिचफील्ड लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन जैसी अनुभवी गेंदबाज हैं.

यह भी पढें: AUS W vs ENG W Only Test 2025 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम के लिए यह दौरना किसी बुरे सपने से काम नहीं है. दिग्गज खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड को दौरे र निराशा हाथ लगी. मेहमान टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. सीमित ओवरों के मैचों में पिछड़ने के बावजूद इंग्लैंड की टीम रेड-बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देने चाहेगी। कप्तान हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट और नैट साइवर-ब्रंट जैसे अनुभवी नामों के साथ बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत हैं. वहीं सोफी एक्लेस्टोन और चार्ली डीन की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला टीम टेस्ट में 52 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 52 में से 13 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 30 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, जिसमें सीम मूवमेंट और हार्ड-लेंथ एरिया से उछाल मिलेगी. हालांकि, बल्लेबाज ट्रैक की गति का फायदा उठा सकते हैं, जिससे एक बार जम जाने के बाद बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. इस मैदान पर स्पिनरों का प्रभाव आम तौर पर सामान्य होता है, क्योंकि सतह पर बहुत ज़्यादा टर्न नहीं मिलता है.

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच ऐतिहासिक रूप से टेस्ट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के पक्ष में रही है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 308 है, इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान ताज़ा पिच का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगीऔर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद

ऑस्ट्रेलिया की और से फोबे लिचफील्ड एक विष्फोटक बल्लेबाज हैं. जो इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकती हैं. इसके अलावा जॉर्जिया वोल और ताहलिया मैकग्राथ भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगी. वहीं इंग्लैंड की ओर से माया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, हीथर नाइट हैं. तीनों में किसी एक या दोनों को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.

विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?

विकेटकीपर में ऑस्ट्रेलिया कीबेथ मूनी हैं. इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से एमी जोन्स को आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद

दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. ऑस्ट्रेलिया  की ओर से एलिस पेरी एक अच्छा विकल्प होंगी. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकती हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया   की ओर से एशले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड भी अच्छा विकल्प होंगे. इंग्लैंड की ओर से नैट साइवर-ब्रंट , सोफी एक्लेस्टोन अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में  अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट,  सारा ग्लेन, लॉरेन बेल इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: एलिसा हीली और बेथ मूनी. इसके अलावा एमी जोन्स का भी विकल्प है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, हीथर नाइट (कर्टिस पैटरसन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: एलीस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, नैट साइवर-ब्रंट (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: मेगन स्कुट, किम गर्थ, सोफी एक्लेस्टोन,

कप्तान और उपकप्तान: एलीस पेरी (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट (उपकप्तान)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी (विकेट कीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट

इंग्लैंड: माया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), लॉरेन फाइलर, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल

Tags

Annabel Sutherland aus w vs eng w aus w vs eng w ashes aus w vs eng w only test AUS W vs ENG W Only Test 2025 Dream11 Team Prediction aus w vs eng w test aus w vs eng w test head to head aus w vs eng w test stats australia women vs england women australia women vs england women only test Australia Women vs England Women Stats australia women vs england women test australia women vs england women test head to head australia women vs england women test match australia women vs england women test record Australia Women's National Cricket Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test 2025 Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test 2025 Dream11 Team Prediction Beth Mooney Danielle Wyatt-Hodge Ellyse Perry England women's national cricket team Georgia Voll Heather Knight Maya Bouchier MCG Melbourne Cricket Groud Nate Sciver-Brunt Phoebe Litchfield Sophia Dunkley इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एनाबेल सदरलैंड एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जॉर्जिया वोल डेनियल व्याट-हॉज नैट साइवर-ब्रंट फोबे लिचफील्ड बेथ मूनी (विकेट कीपर) महिला एशेज 2025 माया बाउचियर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सोफिया डंकले हीथर नाइट

\