ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 45वें मुकाबले में आज दक्षिण अफ्रीकी टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ हैं. बता दें कि अफ्रीका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने विश्व कप शुरू होने से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि उनके करियर का ये विश्व कप आखिरी टूर्नामेंट होगा जिसके बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
आज मैदान में कुछ खाश करना चाहेंगे इमरान ताहिर:
दक्षिण अफ्रीका की टीम का इस विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वो काफी पहले से ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. अब दक्षिण अफ्रीका अपना अंतिम मैच आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी जिसमें वो जीत के साथ ही इमरान ताहिर को सम्मानजनक विदाई देना चाहेंगे तो वहीं इमरान ताहिर खुद इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे.
#FlashbackFriday As @ImranTahirSA prepares to play his final ODI for South Africa on Saturday. We take you back to see just what #ProteaFire means to him. #ItsMoreThanCricket #CWC19 #ThankYouImmi pic.twitter.com/E2uzkGSxCM
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 5, 2019
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले इमरान ताहिर ने ट्वीट कर दिया ये भावुक संदेश:
इमरान ताहिर ने अपने आखिरी वनडे मैच से ठीक पहले टीम और अपने फैंस के लिए एक बेहद भावुक संदेश छोड़ा है. इमरान ताहिर ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि, “काफी भावनात्मक पल है कि मैं क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी बार वनडे क्रिकेट में कदम रखूंगा. मेरे पूरे करियर के दौरान जो मेरे साथ खड़ा रहा उसे तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और अपने सपने को साकार करने के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए विशेष धन्यवाद. ये सब मुझे देना है.”
Quite an emotional moment that I will be stepping on to the field one last time for an odi for @OfficialCSA wholeheartedly thanking everyone who stood with me during my entire career and special thanks for @OfficialCSA to make my dream a reality.Will give it all I have tomm
— Imran Tahir (@ImranTahirSA) July 5, 2019
बता दें कि पाकिस्तान में जन्मे और दक्षिण अफ्रीकी महिला से विवाह करने के बाद इमरान ताहिर दक्षिण अफ्रीका में बस गए और वहीं की क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए. इमरान ताहिर ने फरवरी 2011 में अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक 172 वनडे विकेट हासिल कर चुके हैं. इस वर्ल्ड कप में वह पहले ऐसे स्पिन गेंदबाज बने जिसने वर्ल्ड कप के पहले मैच का पहला ओवर डाला हो. उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर ही सफलता प्राप्त की.