AUS vs PAK Semi Final, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान जहां आरोन फिंच के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान की अगुवाई युवा बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अब अपने आखिर पड़ाव पर पहुंच रहा है. आज टी20 विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से दुबई (Dubai) इंटरनेशनल स्टेडियम में टकराएंगी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. पाकिस्तान साल 2009 में चैंपियन रह चुका है और अब उसकी नजर दूसरे खिताब पर होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की नजर भी दूसरी मर्तबा फाइनल में एंट्री करने पर होगी. ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच का बड़ा बयान, कहा- पावरप्ले में शाहीन के साथ मुकाबला अहम होगा

बता दें कि इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान जहां आरोन फिंच के हाथों में है. वहीं पाकिस्तान की अगुवाई युवा बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

ऑस्ट्रेलिया टीम साल 2010 में उपविजेता रही थी. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 13 मैच में जीत दर्ज की हैं. दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई ने सिर्फ 9 मुकाबले ही जीते हैं. दोनों टीमों के एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दुबई के मैदान पर पांच टी20 मैच खेले है, जिसमें पाकिस्तान ने तीन मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबले में कामयाबी मिली हैं. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में अभी तक 6 मैच खेले हैं और दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Share Now

\