AUS vs PAK: पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का किया ऐलान, सरफराज अहमद बाहर, मोहम्मद रिजवान को मिली जगह

पाकिस्तान ने 26-30 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें विकेट-कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है. अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

Pakistan Cricket Team (Photo Credit: PCB)

मेलबर्न, 25 दिसंबर: पाकिस्तान ने 26-30 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें विकेट-कीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है. अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा मंगलवार को की जाएगी. यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उस्मान ख्वाजा को मिला पैट कमिंस का समर्थन, जानें पूरी खबर

तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह मीर हमजा या हसन अली को मौका मिलने की संभावना है, जबकि फहीम अशरफ भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. साजिद खान भी इसमें शामिल हो सकते हैं। नोमान अली और अबरार अहमद चोटिल हैं. खुर्रम शहजाद के चोटिल होने के कारण, मीर हमजा या हसन अली को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है.

क्रिकेट.कॉम.एयू के हवाले से पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बताया कि वे सरफराज को आराम देना चाहते हैं.

शान ने कहा, "हमें लगता है कि रिजवान तैयार हैं और हम सरफराज को उबरने और वापस आने के लिए थोड़ा ब्रेक दे सकते हैं." पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शान मसूद की टीम को 360 रनों के अंतर से हराया था.

पाकिस्तान की 12 खिलाड़ियों की टीम: इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Share Now

संबंधित खबरें

UP By Election Results 2024: मुरादाबाद जिले के कुंदरकी में BJP रचने जा रही इतिहास, 31 साल बाद मुस्लिम बहुल सीट पर करेगी कब्जा; जानें सपा का क्या रहा रिएक्शन

Pakistan Fan Asked to Leave Hobart Stadium: होबार्ट में पाकिस्तानी फैन की भयंकर बेइजती, इमरान खान के समर्थन में पोस्टर दिखाने के लिए स्टेडियम से निकाला, देखें वीडियो

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

\