AUS vs PAK, ICC T20 World Cup 2021: पाकिस्तान टीम के लिए अच्छी खबर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए मोहम्मद रिजवान और शोएब मलिक फिट
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (Photo Credits: Instagram)

दुबई: पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मलिक (Shoaib Malik) को गुरुवार को यहां ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया. रिजवान और मलिक दोनों फ्लू से पीड़ित थे. जिससे एक दिन पहले दोनों ने अभ्यास सत्र में भी भाग नहीं लिया था. हालांकि, उन्होंने तीन दिनों में दो बार कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. ICC T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच का बड़ा बयान, कहा- पावरप्ले में शाहीन के साथ मुकाबला अहम होगा

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह टीम के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि दोनों बल्लेबाज फ्लू से पीड़ित हैं. उनकी हालत को देखते हुए उन्हें होटल में ही रहने की सलाह दी गई. वहीं, टीम के बाकी सदस्य और सहयोगी स्टाफ को आईसीसी अकादमी परिसर में अभ्यास के लिए शामिल होने को कहा गया.

रिजवान और मलिक दोनों ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वे पाकिस्तान की बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा रहे हैं. खासतौर पर आक्रामक सलामी बल्लेबाज रिजवान अपनी लाइफ के सबसे अच्छे फॉर्म से गुजर हैं और उन्होंने मौजूदा टी20 विश्व कप में पांच मैचों में 214 रन बनाए हैं.

दूसरी ओर, मलिक ने इस टूर्नामेंट के दौरान अलग-अलग मैचों में मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े हैं. उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ सिर्फ 18 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.

कप्तान बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम अब इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. सुपर 12 के पांचों मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, रिजवान और मलिक अब चयन के लिए उपलब्ध हैं. इसलिए वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. गौरतलब है कि रिजवान और मलिक फ्लू से ठीक हो चुके हैं और गुरुवार को होने वाले अहम मुकाबले में कंगारू गेंदबाजों को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.