
Australia National Cricket Team vs England National Cricket Team Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 22 फरवरी को लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह ग्रुप बी का दूसरा मैच होगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपने अभियान का आगाज करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया हाल ही में श्रीलंका दौरे पर दो मैचों की वनडे सीरीज हार के इस मैच में उतरेगी।. स्टीव स्मिथ के हाथों में टीम की कमान होगी। इसके अलावा कई नए चेहरों टीम में शामिल किया गया. दूसरी ओर, इंग्लैंड की भी कहानी वही है. इंग्लैंड हाल ही में भारत दौरे पर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से हारने के इस मैच के लिए मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। दोनों टीमों काफी मजबूत हैं. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर - पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच काफी अच्छी होने की उम्मीद है और बल्लेबाजों का पलड़ा भारी रहने की संभावना है. अगर इस मैदान पर खेले गए पिछले दो मैचों को देखें तो यह कहा जा सकता है कि गद्दाफी स्टेडियम में गेंदबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।इस मैदान पर इस महीने की शुरुआत में वनडे ट्राई सीरीज के दौरान दो मैच खेले गए थे. उन दोनों मैचों में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों पर दबदबा बनाया था. हालांकि फिर तेज गेंदबाज कुछ सीम की मदद से विकेट चटका सकतें हैं. इसलिए, आगामी ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैच भी हाई-स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम वनडे में 160 बार भिड़ी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 160 में से 90 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को 65 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना पता चलता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत हैं.
गद्दाफी स्टेडियम में वनडे मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम पर अब तक कुल 74 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा 2 मैच टाई/बेनतीजा रहा है.
गद्दाफी स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 253
गद्दाफी स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 218
गद्दाफी स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर पाकिस्तान ने बनाया है. पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 375 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर पाकिस्तान ने बनाया है. श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान 75 रन पर सिमट गई थी.
गद्दाफी स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
गद्दाफी स्टेडियम पर पाकिस्तान के शोएब मलिक ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. शोएब मलिक ने 23 वनडे मैच में 1030 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक 6 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर शोएब मलिक का औसत 54.21 का है. इसके अलावा गद्दाफी स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वसीम अकरम नाम है. वसीम अकरम ने 18 वनडे मैचों में 27.00 की औसत से 23 विकेट चटकाए हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट