AUS vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: अफगानिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल, ऑस्ट्रेलिया को दिया 208 रनों का लक्ष्य
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ब्रिस्टल (Bristol) ब्रिस्टल (Bristol) के ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड (Bristol County Ground) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने 38 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है.
AUS vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के चौथे मुकाबले में ब्रिस्टल (Bristol) के ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड (Bristol County Ground) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने 38.2 ओवरों में अपना पूरा विकेट खोते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए आज मध्यक्रम के बल्लेबाज नाजिबुल्लाह जादरान ने 51 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.नाजिबुल्लाह जादरान के अलावा मोहम्मद शाहजाद ने 0, हजरतुल्लाह जाजई ने 0, रहमत शाह ने 43, हसमातुल्लाह शाहिदी ने 18, मोहम्मद नबी ने 07, कप्तान गुलबदीन नैब ने 31, राशिद खान ने 27, दौलत जादरान ने 04, मुजीर उर रहमान ने 13 और हामिद हसन ने नाबाद 1 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए पैट कमिंस और एडम जाम्पा ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिए, वहीं मार्कस स्टोइनिस ने दो और मिशेल स्टार्क के हाथ एक सफलता लगी.