Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, यहां देखें 'हिटमैन' के दिलचस्प आंकड़ें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. शाहिद अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 26 छक्के लगाए हैं. आगामी एशिया कप में अगर रोहित शर्मा 10 छक्के लगा देते हैं तो शाहिद अफरीदी का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. एशिया कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 17 छक्के निकले हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होने वाला है. इस बार एशिया कप में एशिया की 6 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. टीम इंडिया (Team India) 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा कर चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें 8वीं बार टीम को ये टूर्नामेंट जीताने पर होंगी. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में जब भी खेले हैं, उनका बल्ला जमकर बोला है. इस बार रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं. T20 International Cricket: इन गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, इस लिस्ट में दूसरे पर ये भारतीय गेंदबाज

10 छक्के लगाकर तोड़ देंगे शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. शाहिद अफरीदी ने इस टूर्नामेंट में 26 छक्के लगाए हैं. आगामी एशिया कप में अगर रोहित शर्मा 10 छक्के लगा देते हैं तो शाहिद अफरीदी का ये अनोखा रिकॉर्ड तोड़ देंगे. एशिया कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 17 छक्के निकले हैं. रोहित शर्मा अगर लय में रहे तो यह रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए काफी आसान होगा.

एशिया कप में 1,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका

एशिया कप में आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 1,000 रन नहीं बना पाया है. अगर टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाती है तो उसे 6 मुकाबले खेलने होंगे. एशिया कप में रोहित शर्मा ने अब तक 745 रन बनाए हैं. ऐसे में वह 255 रन बनाते ही 1,000 रन पूरे कर लेंगे. एशिया कप में श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम सबसे ज्यादा (1,220) रन हैं. इस लिस्ट में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा दूसरे स्थान पर हैं. कुमार संगाकारा ने इस टूर्नामेंट में 1,075 रन बनाए हैं.

10,000 रन बनाने के करीब हैं रोहित शर्मा

बता दें कि 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एशिया कप के दौरान वनडे क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे कर सकते हैं. रोहित शर्मा को 10,000 रन पूरे करने के लिए महज 163 रनों की दरकार. दुनिया में 14 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. भारतीय टीम के लिए पांच बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (18, 426), विराट कोहली (12,898), सौरव गांगुली (11,221), राहुल द्रविड़ (10,768) और महेंद्र सिंह धोनी (10,599) रन शामिल हैं.

एशिया कप में सबसे शानदार औसत

एशिया कप में सबसे शानदार औसत श्रीलंका के पूर्व सलमी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है. इस टूर्नामेंट में सनथ जयसूर्या ने 53.04 की औसत से रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. एशिया कप में सचिन तेंदुलकर ने 23 वनडे मुकाबले खेले हैं और 21 पारियों में 51.10 की शानदार औसत के साथ 971 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 46.56 की औसत से रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर के ये बड़े रिकॉर्ड्स भी तोड़ सकते हैं 'हिटमैन'

बता दें कि एशिया कप में सचिन तेंदुलकर ने 2 शतक लगाए हैं और रोहित शर्मा के नाम 1 शतक दर्ज हैं. ऐसे में सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है. एशिया कप में सबसे ज्यादा मुकाबले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (28) ने खेले हैं. टीम इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर (23) ने सबसे ज्यादा मैच खेले हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा के नाम 22 मैच हैं. एशिया कप में रोहित शर्मा के बल्ले से 6 अर्धशतक निकल चुके हैं. रोहित शर्मा के पास सचिन तेंदुलकर के (7) और कुमार संगाकार के (8) अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\