Asia Cup 2023: एशिया कप 78 रन बनाते ही कोहराम मचा देंगे कप्तान रोहित शर्मा, बन जाएगा ये बड़ा रिकॉर्ड

फिलहाल रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 246 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9922 रन निकले हैं. 'हिटमैन' वनडे क्रिकेट में 48.7 की शानदार औतस से रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 3 डबल सेंचुरी लगाई हैं, जो अपने आप में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

शुभमन गिल और रोहित शर्मा( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. बुधवार यानी छह सितंबर से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हो गई. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. ऐसे में पहले खबरें आईं कि सुपर-4 के मुकाबलों के स्थान बदले जाएंगे और इन मुकाबलों को कोलंबो (Colombo) की जगह हम्बनटोटा (Hambantota) में कराया जाएगा. अब खबर आई हैं कि सुपर-4 के मुकाबले आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो (R Premadasa Stadium Colombo) में ही आयोजित कराए जाएंगे.

ऐसे में आगामी 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला यहीं खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. मंगलवार को एशिया कप में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान की टीम को 2 रन से हारकर एशिया कप से बाहर कर दिया. जबकि गुप-ए से टीम इंडिया और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं. Netherlands World Cup 2023 Squad: वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स ने किया टीम का एलान, यहां देखें किन-किन दिग्गजों को मिला मौका

सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. बारिश की वजह से इस वेन्यू को बदलने की चर्चा चली थी, लेकिन कहा जा रहा है कि मुकाबला इसी जगह खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद वह 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश से मुकाबला करेगी. ये सभी मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे हैं.

रोहित शर्मा भारत के लिए एशिया कप के वनडे फॉरमेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इस टूर्नामेंट में खुद रोहित शर्मा के निराशे पर कई बड़े और अनोखे रिकॉर्ड होंगे. रोहित शर्मा 78 रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में 10 हजार रन पूरे कर लेंगे. अगर रोहित शर्मा ने एशिया कप में 78 रन बना लिए तो वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दस हजार या फिर उससे ज्यादा रन बना वाले छठवें बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा को महज 78 रनों की दरकार

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 9,922 रन हैं. अब रोहित शर्मा को 10 हजार रन पूरे करने के लिए महज 78 रन और बनाने है. अगर रोहित शर्मा का बल्ला एशिया कप में चला तो टीम इंडिया की ताकत डबल हो जाएगी, क्योंकि जब भी 'हिटमैन' क्रीज पर बल्लेबाजी करते हैं तो वह बड़ी सेंचुरी बनाते हैं. तीन मौके ऐसे भी आए, जब रोहित ने शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया.

वनडे में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज

18,426- सचिन तेंदुलकर

12,898- विराट कोहली

11,221- सौरव गांगुली

10,768- राहुल द्रविड़

10,599- एमएस धोनी

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट करियर

फिलहाल रोहित शर्मा के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई हैं. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 246 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9922 रन निकले हैं. 'हिटमैन' वनडे क्रिकेट में 48.7 की शानदार औतस से रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा ने वनडे में 3 डबल सेंचुरी लगाई हैं, जो अपने आप में एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अब तक रोहित शर्मा 30 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 8 विकेट भी हैं.

Share Now

Tags

Afghanistan Asia Cup Asia Cup 2023 Babar Azam bangladesh BCCI hardik pandya Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav Nepal Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Sri Lanka Team India Team India and Pakistan Team India vs Afghanistan Team India vs Bangladesh Team India vs Nepal Team India vs Pakistan Team India vs Sri Lanka Virat Kohli अफगानिस्तान एशिया कप एशिया कप 2023 कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और नेपाल टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम नेपाल टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश टीम इंडिया बनाम श्रीलंका नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा विराट कोहली श्रीलंका श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या

\