Asia Cup 2018 Final: बांग्लादेश को 3 विकेट से रौंधकर 7वीं बार एशिया का ‘चैंपियन’ बना भारत

एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत ने जीतकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय धुरंधरों ने बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेजाबी करते हुए सभी विकेट खो कर 222 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय धुरंधरों ने आसानी से बना लिया.

एशिया कप (Photo Credits: Twitter)

दुबई: एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत ने जीतकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेजाबी करते हुए सभी विकेट खो कर 222 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 223 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारतीय धुरंधरों ने आसानी से बना लिया. वहीं भारत ने ये मुकाबला जीतने के साथ ही एशिया कप को सातवीं बार अपने नाम किया.

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी ज्यादा अच्छी नहीं रही. शुरुआती कुछ ओवरों में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तेजी से रन जरूर बनाए लेकिन जैसे ही 35 के कुल स्कोर पर शिखर धवन (15) का विकेट गिरा, पीछे-पीछे अंबाति रायडू भी महज 2 रन पर मुर्तजा की गेंद पर रहीम को कैच थमा बैठे. 46 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रोहित ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 17वें ओवर में वह भी रूबेल की गेंद पर कैच थमा बैठे. रोहित ने 55 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. इसके बाद दिनेश कार्तिक और महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

इससे पहले बांग्लादेश के मी बल्लेबाज लिटन दास (121) की बेहतरीन शतकीय पारी के बावजूद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश की टीम शुक्रवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिमय में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने से महरूम रह गई.

लिटन के अलावा बांग्लादेश का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से ढह गया और इसी कारण टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी.

यह भी पढ़े- बिजली जैसी तेजी के साथ स्टंप उखाड़ने वाले धोनी ने किया एक और कारनामा

बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक जाने से रोकने में भारत के पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव का भी अहम योगदान रहा. जाधव ने अहम समय पर भारत को विकेट दिलाए. कुलदीप यादव ने तीन विकेट अपने नाम किए और बांग्लादेश के मध्यक्रम को खत्म किया। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Pitch Report: बुलावायो में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूएसए के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Streaming In India: संयुक्त राज्य अमेरिका अंडर19 बनाम भारत अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\