बिजली जैसी तेजी के साथ स्टंप उखाड़ने वाले धोनी ने किया एक और कारनामा
महेंद्र सिंह धोनी (file photo)

भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान धोनी ने आज यहां बांग्लादेशी ओपनर बल्लेब्बाज लिटन दास को भारतीय फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव कि बाल पर विकेट के पीछे स्टम्पिंग करते हुए अपने नाम एक और रिकार्ड कर लिया है. जी हां धोनी ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट के पीछे 800 शिकार पूरे किए. वो ये कारनामा करने वाले एशिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. वही विश्व क्रिकेट जगत की बात करें तो धोनी से आगे अब केवल दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर 998, और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम 905 शिकार हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने सबसे ज्यादा 184 स्टम्पिंग की है. अगर ए क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 130 स्टंपिंग्स हैं. वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मैच के बाद उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर स्टीव रोड्स 129 को पछाड़ दिया है.

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की बात करें तो आज धोनी के नाम सबसे ज्यादा 10 स्टंपिंग्स हो गई हैं. उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगाकारा को पछाड़ दिया है, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में 9 स्टंपिंग्स थी. एशिया कप में विकेट के पीछे शिकार की बात करें तो धोनी ने 36 बल्लेबाजों को आउट किया है. धोनी ने कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है.