India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत के अनुभवी फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को पांच रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली (Dennis Lillee) और श्रीलंका के चामिंडा वास (Chaminda Vaas) को पीछे छोड़ दिया है.
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन के नाम अब 356 विकेट दर्ज हो गए हैं. अश्विन ने यह आकड़ा 67 मैच के 96 पारी में हासिल की. अश्विन ने इससे पहले तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में चार विकेट हासिल करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने का भी कारनामा किया था. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test Match 2019: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 275 रनों पर किया ऑल आउट
गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली ने अपने टीम के लिए 70 टेस्ट मैच खेलते हुए 132 इनिंग्स में 355 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमशः 23-23 बार पांच और चार विकेट लिए. डेनिस लिली का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83 रन खर्च कर सात विकेट है.
वहीं बात करें चामिंडा वास के बारे में तो वास ने अपने टीम के लिए 111 टेस्ट मैच खेलते हुए 194 इनिंग्स में 355 विकेट चटकाए. इस दौरान वास ने 12 बार पांच विकेट और 20 बार चार विकेट लिए. वास का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन खर्च कर आठ विकेट है.