कोच राणादेब बोस के साथ बदसलूकी करना अशोक डिंडा को पड़ा भारी, बंगाल क्रिकेट टीम से हुई छुट्टी
टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को बंगाल क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया है. खबर के अनुसार डिंडा की बंगाल रणजी टीम के गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के साथ लबें समय से अनबन चल रही थी, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान अशोक डिंडा ने राणादेब बोस को गालियां दीं.
टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज अशोक डिंडा (Ashoke Dinda) को बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal cricket team) से बाहर कर दिया है. खबर के अनुसार डिंडा की बंगाल रणजी टीम के गेंदबाजी कोच राणादेब बोस (Ranadeb Bose) के साथ लबें समय से अनबन चल रही थी, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान अशोक डिंडा ने राणादेब बोस को गालियां दीं. जिसके बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association of Bengal) ने उनके उपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
बता दें कि अशोक डिंडा ने टीम इंडिया के लिए नौ दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से नागपुर (Nagpur) में डेब्यू किया था. इस मुकाबले में उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) का विकेट चटकाया था. बात करें उनके T20 प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए नौ मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में 17 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- अशोक डिंडा के सिर पर लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती (देखें वीडियो)
वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने देश के लिए 28 मई 2010 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ बुलावायो (Bulawayo) में डेब्यू किया था. अपने वनडे डेब्यू मुकाबले में उन्होंने 7.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 49 रन खर्च किए थे. इस दौरान उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 13 मैच खेलते हुए 13 इनिंग्स में 12 विकेट चटकाए हैं. वनडे में उनका बेस्ट प्रदर्शन 44 रन खर्च कर दो विकेट है.