Ashes 2019: तकरीबन डेढ़ साल बाद सफेद जर्सी में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को 144 रनों की धमाकेदार पारी खेल ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर सिमटने से बचा लिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया का 200 पार जाना मुश्किल लग रहा था लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और ऑस्ट्रलिया को पहली बारी में 284 का स्कोर दिया. इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को आउट कर आस्ट्रेलिया को ऑल आउट किया.
नाथन लॉयन 12 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ ने 219 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथा दो छक्के लगाए. 122 रनों पर अपने आठ विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल लग रही थी, लेकिन स्मिथ ने पहले पीटर सीडल (44) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. सिडल को दिन के तीसरे सत्र में मोइन अली ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद स्मिथ ने लॉयन के साथ 10वें विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजक स्कोर दिया.
यह भी पढ़ें- Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक दिन, नेशनल एंथम के दौरान लोगों ने दिखाए सैंडपेपर
स्मिथ, सिडल और नाथन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 35 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए ब्रॉड के अलावा क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए जबकि बेन स्टोक्स और अली को एक-एक सफलता मिली.