Ashes 2019: चार सितंबर से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम मैनेजमेंट ने लगातार फ्लॉप साबित हो रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर रखा है. वहीं पिछले मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद पर घायल होने वाले टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की टीम में वापसी हुई है.
तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को उस्मान ख्वाजा की जगह टीम में शामिल किया गया है. उस्मान ख्वाजा के अब तक एशेज में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 20.33 की औशत से 122 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने पहले टेस्ट की पारी में 13 और दूसरे पारी में 40 रन बनाए. वहीं क्रमशः दूसरे और तीसरे टेस्ट में 36, 02, 08 और 23 रन बनाए.
BREAKING: Australia name 12-man squad for fourth Test.https://t.co/t1kdn2qIQk#Ashes pic.twitter.com/XXTMEN8ukA
— Sporting News Australia (@sportingnewsau) September 2, 2019
बता दें कि इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों ही टीमें इस मुकाबले में एक-एक जीत के साथ बराबरी पर चल रही हैं. यह भी पढ़ें- एशेज टेस्ट सीरीज: बेन स्टोक्स के नाबाद शतक ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत, ऑस्ट्रेलिया 1 विकेट से हारा
चौथे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, पीटर सिडल, मिशेल स्टार्क, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड.