Ashes 2019, 4th Test: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज 2019 के चौथे टेस्ट मुकाबले में मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रेफर्ड (Old Trafford) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ा. इस दौरान स्मिथ ने 319 गेदों का सामना करते हुए 24 चौके और दो छक्के की मदद से रूट की गेंद पर आउट होने से पहले 211 की उम्दा पारी खेली. इस पारी के साथ ही स्मिथ ने कई रिकॉर्ड तोड़े जो इस प्रकार है-
1- इस टेस्ट शतकीय पारी के साथ ही स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) के बाद सबसे तेज 26 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जी हां स्मिथ ने अपना 26 वां टेस्ट शतक अपने 121 पारी में प्राप्त की. जबकि महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने अपना यह मुकाम मात्र 69वीं पारी में हासिल कर ली थी. यह भी पढ़ें- Ashes 2019: चौथे एशेज टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड ने इस घातक खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
2- अपने इस टेस्ट शतकीय पारी के साथ ही स्टीव स्मिथ एशेज में सर्वाधिक शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. स्मिथ से आगे अब सिर्फ डॉन ब्रेडमैन और जैक होब्स हैं. डॉन ब्रेडमैन ने एशेज में जहां 19 शतक लगाए हैं वहीं होब्स ने 12 शतक लगाए हैं. बता दें कि स्मिथ ने कल एशेज सीरीज में अपना टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा था जिसके साथ वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए. इससे पहले तीसरे स्थान पर स्टीव वॉ का नाम था. वॉ ने एशेज में 10 शतक लगाए हैं.
3- बता दें कि इस सीरीज में स्मिथ ने अब तक तीन टेस्ट के चार पारियों में तीन शतक लगाए हैं. जिसके साथ ही वह किसी टेस्ट सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रेडमैन और गैरी सोबर्स के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं. जी हां स्मिथ ने चार बार किसी सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाये हैं, वहीं डॉन ब्रेडमैन और गैरी सोबर्स ने क्रमशः पांच-पांच बार लगाए हैं. बता दें कि इस मामले में कल उन्होंने गैरी सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ा. यह भी पढ़ें- एशेज 2019: चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा को किया बाहर, स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क की हुई वापसी, देखें लिस्ट
बता दें कि एशेज 2019 के चौथे टेस्ट मुकाबले में कल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने स्मिथ के दोहरे शतक की मदद से पहली पारी में इंग्लैंड के सामने आठ विकेट के नुकसान पर 497 रन का बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब रही.