बतौर कप्तान इन बल्लेबाजों ने तीनों फॉरमेट में लगाए हैं शतक, लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में बतौर कप्तान शतक लगाया है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में लगाया था. वहीं, वनडे और टी20 में रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में जड़ा था.

Rohit Sharma (Photo Credit: Twitter/Fancode)

मुंबई: बतौर कप्तान क्रिकेट (Cricket) में सभी खिलाड़ियों का शतक लगाना के बड़ा सपना होता है, लेकिन कप्तान के तौर पर क्रिकेट के तीनों फॉरमेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने का अवसर बहुत कम खिलाड़ियों को मिल पाता है. क्रिकेट के इतिहास में अभी तक महज चार खिलाड़ी ही ऐसे हुए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान के क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ा है. इन लिस्ट में एक भारतीय कप्तान का भी नाम शामिल है. WTC Points Table: पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार पाकिस्‍तान, यहां जानें टीम इंडिया समेत अन्य टीमों का हाल

इन खिलाड़ियों ने जड़ा हैं क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. बतौर कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 193 रनों की पारी खेली थीं. वहीं, वनडे में तिलकरत्ने दिलशान ने साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 108 रन बनाए थे. इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान ने साल 2011 में टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन बनाए थे. IND vs IRE Schedule: वेस्टइंडीज दौरे के बाद खेली जाएगी टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

फाफ डु प्लेसिस

इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस पायदान पर हैं. फाफ डु प्लेसिस दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक ठोका है. फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट बतौर कप्तान पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा था. तब फाफ डु प्लेसिस ने 112 रन बनाए थे. वनडे में साल 2016 में फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली थीं. वहीं, टी20 में फाफ डु प्लेसिस ने बतौर कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन जड़ें थे.

बाबर आजम

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बाबर आजम हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपने दम पर पाकिस्तान की टीम को कई मैच जिताए हैं. बतौर कप्तान बाबर आजम ने अपना पहला वनडे शतक साल 2019 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लगाया था. वहीं, टी20 शतक बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था. अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने 122 रन बनाए थे. टेस्ट में बाबर आजम ने पहला शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2018 में लगाया था.

रोहित शर्मा

इस लिस्ट में चौथे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा भारत के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में बतौर कप्तान शतक लगाया है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में लगाया था. वहीं, वनडे और टी20 में रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में जड़ा था.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

IND-W vs WI-W 2nd T20I 2024 Scorecard: दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज में की बराबरी, हीली मैथ्यूज़ ने ढाया कहर, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\