Virat Kohli's Shadow Portrait: शिंटू मौर्या नाम के आर्टिस्ट ने हाल ही में विराट कोहली का शैडो आर्ट बनाया है. शिंटू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टार क्रिकेटर के छाया चित्र का वीडियो शेयर किया. कलाकार माचिस और लकड़ी की डंडियों का उपयोग करके छाया कला बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. छाया चित्र को पूरा करने में शिंटू को तीन दिन लगे. वीडियो में वह लकड़ी की डंडियों और माचिस की डिब्बियों को गोंद से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो देखें:
View this post on Instagram













QuickLY