Arshdeep Singh Records: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर पेसर अर्शदीप सिंह, सबको पीछे छोड़ रच देंगे इतिहास
अर्शदीप सिंह के साथ-साथ हार्दिक पांड्या भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. पांड्या ने अपने करियर में अब तक 87 विकेट लिए हैं, और अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में चार विकेट लेते हैं, तो वह भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं.
South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 13 नवंबर(बुधवार) को सेंचुरियन(Centurion) के सुपरस्पोर्ट पार्क(SuperSport Park) में खेला जाएगा. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज़ शानदार तरीके से किया, पहले मैच में जबरदस्त जीत हासिल की. लेकिन दूसरे मैच में हार झेलनी पड़ी. अब टीम इंडिया तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. सभी की नज़रें स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर टिकी हैं, जिन्होंने पहले दोनों मैच में 1-1 विकेट लिया था और अब अगले मैच में रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर हैं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मुकाबले पर बारिश ढहेगी कहर? यहां जानें सेंचुरियन का मौसम और पिच का हाल
पहले टी20 में अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में ही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम का विकेट लेकर शानदार शुरुआत की थी. अब उनके नाम 59 मैचों में 89 विकेट हो गए हैं. अगर वह अगले मैच में 1 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे. इस समय यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 90 विकेट लिए हैं. अर्शदीप उन्हें पीछे छोड़ने के करीब हैं और दूसरे टी20 में यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
अर्शदीप सिंह के साथ-साथ हार्दिक पांड्या भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. पांड्या ने अपने करियर में अब तक 87 विकेट लिए हैं, और अगर वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में चार विकेट लेते हैं, तो वह भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं. यह भी पढ़ें: सेंचुरियन में खेला जाएगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
अर्शदीप इस साल के अंत तक एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. इस वक्त उनके नाम 2024 में 29 विकेट हैं. अगर वह बाकी 2 टी20 मैचों में 8 और विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर कुमार के नाम है, जिन्होंने 2022 में 37 विकेट लिए थे.