भारत में करवा चौथ का त्यौहार पति-पत्नी के बीच प्रेम के प्रतिक का त्योहार माना जाता है. करवा चौथ में सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती है. हर साल महिलाएं दिन भर उपवास रखती हैं, और रात में चांद का दीदार करने के बाद अपने पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलती हैं. बात जब पहली बार इस व्रत को रखने की हो तो हम आपकों बता दें कि इस साल क्रिकेट जगत में भी कई जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बधें है. भारतीय क्रिकेट टीम में इस साल विराट कोहली समेत कुछ क्रिकेटरों का शादी के बाद यह उनके जीवन का पहला अनुभव होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बालीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के प्रेम के चर्चे के बारे में तो सभी लोग जानते है. इस मशहूर कपल को लोग प्यार से 'विरुष्का' नाम से भी बुलाते हैं. पिछले साल ही इन दोनों ने इटली के मिलान शहर में 11 दिसंबर को शादी की थी. शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह पहला करवा चौथ होगा. यह भी पढ़ें-दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा पहुंचे भारत, सचिन ने की अगवानी
भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाजी के बादशाह भुवनेश्वर कुमार ने भी पिछले साल 23 नवंबर को नूपुर से शादी किया था. नूपुर पेशे से इंजिनियर हैं, और वह भुवनेश्वर की बचपन की दोस्त हैं. इस कपल के जीवन में भी यह त्योहार पहली बार आ रहा है.
भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई, IPL स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी इसी साल शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने अपनी दोस्त पंखुड़ी शर्मा से पिछले साल 27 दिसंबर को शादी की थी. वहीं पहली बार भारतीय टीम में शामिल किये गये कर्नाटक के क्रिकेटर मयंक अग्रवाल और आशिता सूद का भी यह पहला करवा चौथ होगा.