IPL 2021 का जारी हुआ एंथम- 'इंडिया का अपना मंत्रा', देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का अगले महीने नौ मार्च से आगाज हो रहा है. आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला आईपीएल 2020 की विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. आगामी सीजन से पहले बोर्ड द्वारा आईपीएल 2021 के लिए एंथम रिलीज कर दिया गया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021 ) का अगले महीने नौ मार्च से आगाज हो रहा है. आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला आईपीएल 2020 की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल्स चैलेजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. आगामी सीजन से पहले बोर्ड द्वारा आईपीएल 2021 के लिए एंथम रिलीज कर दिया गया है. एंथम का नाम 'इंडिया का अपना मंत्रा' रखा गया है. बोर्ड द्वारा जारी किया गया यह एंथम एक मिनट 30 सेंकेंड का है.
बता दें कि आईपीएल 2021 के शेड्यूल की भी घोषणा हो चूकी है. आगामी सीजन की शुरुआत अगले महीने नौ अप्रैल से हो रही है. वहीं देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नवनिर्मित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: अगर आईपीएल 2021 से बाहर होते हैं Jofra Archer तो RR के लिए ये 3 गेंदबाज हो सकते हैं बेहतर विकल्प
गौरतलब हो कि आईपीएल 2021 के सभी मैचों का आयोजन छह शहरों में किए जाएंगे. इसमें मुंबई (Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), चेन्नई (Chennai), कोलकाता (Kolkata), बेंगलुरु (Bengaluru) और दिल्ली (Delhi) का नाम शामिल है.
बता दें कि आईपीएल 2021 का उद्घाटन मुकाबला नौ अप्रैल को शाम 7.30 बजे चेन्नई में पूर्व विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल सहित प्लेऑफ के मुकाबले भी खेले जाएंगे.