'Jab Aap Khelna Shuru Karte Hai...' अजय जडेजा का विवादित बयान, पिचों की तुलना पत्नी से करने पर मचा बवाल, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी; देखें वीडियो और रिएक्शन
अजय जडेजा (Photo credit: Sports Central YouTube)

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. जडेजा ने एक शो के दौरान पिचों की तुलना पत्नियों से कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. यह घटना ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले पर चर्चा के दौरान घटी. अजय जडेजा ‘ड्रेसिंग रूम’ नामक शो का हिस्सा थे, जिसमें उनके साथ वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे दिग्गज भी मौजूद थे. मैच की चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, "यहां पर सारे शादीशुदा हैं. तो पिच रिपोर्ट भी वैसी ही होती है. आप देखते कुछ और हैं, लेकिन जब खेलने उतरते हैं तो पता चलता है कि चीजें अलग हैं." यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का बर्थ किया लगभग पक्का, जानें अन्य टीमों का हाल; यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

जडेजा की यह टिप्पणी शो के दौरान मौजूद बाकी क्रिकेटर्स और दर्शकों के लिए चौंकाने वाली रही. शो का यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने इस बयान को सेक्सिस्ट और असंवेदनशील बताया, जबकि कुछ ने इसे ‘डार्क कॉमेडी’ कहकर खारिज किया.

 

Ajay Jadeja Compares Pitch to Wives

'Ye Kya Hai'

'Hesitation Where?'

'Kaafi Double Meaning Ho Gaya'

'Disgrace'

'Ajay Jadeja Got No Chill'

'Senior Jaddu Went Too Far'

'Do You Agree?'

'Dark Humour'

'This Dark Comedy Allowed?'

एक यूजर ने लिखा, "क्या हमें वाकई इस तरह की सोच को बढ़ावा देना चाहिए? क्रिकेट को खेल तक ही सीमित रखें!" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "यह कोई मजाक नहीं, बल्कि एक महिला-विरोधी टिप्पणी है। जडेजा जैसे दिग्गज से ऐसी उम्मीद नहीं थी."

हालांकि, अब तक अजय जडेजा ने इस बयान पर कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन यह विवाद थमता नहीं दिख रहा. क्रिकेट जगत में इस तरह की टिप्पणियों पर अक्सर बहस छिड़ जाती है, और जडेजा का यह बयान भी उसी बहस को फिर से हवा दे रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय जडेजा इस मामले में अपनी सफाई देते हैं या नहीं.