IPL 2020 से पहले Virat Kohli बने दुनिया के सबसे ज्यादा सर्च किए जानें वाले क्रिकेटर, Rohit Sharma दूसरे स्थान पर

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की अगुवाई करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक सर्वें के अनुसार इस साल जनवरी से जून माह के बीच हर महीने औसतन 16.2 लाख बार सर्च किया गया है. इसी दौरान भारतीय टीम को ऑनलाइन 2.4 लाख बार सर्च किया गया हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Facebook/@RCB)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की अगुवाई करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को एक सर्वें के अनुसार इस साल जनवरी से जून माह के बीच हर महीने औसतन 16.2 लाख बार सर्च किया गया है. इसी दौरान भारतीय टीम को ऑनलाइन 2.4 लाख बार सर्च किया गया हैं.

सोशल मीडिया पर कोहली की इस सफलता को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मंगलवार यानि आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम (Instagram) वेबसाइट से उनकी एक तस्वीर शेयर की है. विराट कोहली इस तस्वीर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में नजर आ रहे हैं. आरसीबी (RCB) ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'एक और दिन, एक और रिकॉर्ड.'

यह भी पढ़ें- Virat Kohli Weightlifting Video: IPL शुरू होने से पहले विराट कोहली ने शुरू की एक्सरसाइज, देखें वीडियो

बता दें कि विराट कोहली के अलावा इंटरनेट पर इस अवधि के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हर माह 9.7 लाख बार सर्च किया गया, वहीं टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 9.4 लाख बार सर्च किया गया. इसके अलावा हार्दिक पंड्या को 6.7 लाख, सचिन तेंदुलकर को 5.4 लाख और श्रेयस अय्यर को 3.4 लाख बार सर्च किया गया है.

बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए अबतक 86 टेस्ट मैच खेलते हुए 145 इनिंग्स में 7240 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में 248 वनडे मैच खेलते हुए 239 इनिंग्स में 11867 और T20 फॉर्मेट में 82 मैच खेलते हुए 76 इनिंग्स में 2794 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में कोहली ने अबतक 177 मैच खेलते हुए 169 इनिंग्स में 4112 रन बनाए हैं. आईपीएल में कोहली के नाम 36 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\