IPL 2020 Update: आईपीएल शुरू होने से पहले केदार जाधव ने होटल के कमरे में की एक्सरसाइज, देखें वीडियो
केदार जाधव (Photo Credits: PTI)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज गिनती के कुछ दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल (IPL) के आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) पहुंच चुकी हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने ट्वीटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस 21 सेकेंड के वीडियो में केदार जाधव एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. केदार जाधव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'उत्कृष्टता के रास्ते पर चलते हुए उससे हटने के 1000 बहाने मिल जाते है लेकिन उस पर टिके रहने की एक वजह होती है.'

आईपीएल टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी सहित कुल 13 सदस्य कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ गए हैं. वहीं टीम के मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बीते शनिवार को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन से अपना नाम वापिस ले लिया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: सुरेश रैना ने क्या इस वजह से छोड़ा आईपीएल?

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानें के बाद पूरी टीम को एक सप्ताह के लिए फिर से क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं खबरों की माने तो आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मुकाबला अब मुंबई बनाम चेन्नई के बजाय मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेला जा सकता है.