India vs Australia: ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ सोशल मीडिया पर हो रहे हैं जमकर ट्रोल, यूजर्स बोले 'बल्ला चलाईये बोलिए कम'
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को भारतीय सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर अपलोड करने के बाद से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार बन रहे हैं.
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को भारतीय सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर अपलोड करने के बाद से सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार बन रहे हैं. जी हां जब से इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है उनके तस्वीर पर टिप्पणीयों की बाढ़ आ गई है. हम आपको बता दें कि भारतीय टीम अपना पहला T20 मैच आखिरी ओवरों में 4 रनों से हार गया था.
वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे दूसरे T20 मैच में भारत (India) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन का स्कोर बना पाया था, तभी बारिश आ गई और खेल को रोकना पड़ा. इसके बाद अंपायरों ने डकवर्थ लुइस नियम का इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जीत के लिए 19 ओवरों में 137 रन का लक्ष्य दिया गया था.
इसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई और भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 11 ओवरों में 90 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. इस समय लग रहा था कि भारतीय टीम अब यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लेगी. लेकिन, इंद्र देवता ने भारतीय टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के बीच आखिरकार मैच को रद्द ही करना पड़ा.
एक प्रशंसक ने कमेंट्स किया है - थोडा गेम पे ध्यान दो हम आपके वजह से एक मैच गवां चुके हैं
फोटो सेशन बंद करो, मैच फिनिश करने की कोशिश करो
वहीं एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा तुम्हारे फोटो के चक्कर में मैच हार गये, और सुझाव दिया है की कभी नार्मल भी खेला करो. नहीं तो टीम से जल्द ही बाहर का सामना करना पड़ेगा.
भाई गेम पर ज्यादा ध्यान दो , सोशल मीडिया पर इतना मत रहो
बल्ला चलाईये बोलिए कम
ऐसे चुटीले शब्दों से इन दोनों बल्लेबाजों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहे हैं. अब आगे यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत अपने इन सोशल मीडिया ट्रोलर्स का जवाब कैसे देते हैं.