Afghanistan National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 10th Match Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला आज यानी 28 फरवरी को अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जा रहा हैं. यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच हैं. इस मैच से दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम का तय होना है. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) कर रहे हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के कंधों पर हैं. नों टीमें इस टूर्नामेंट में अपने तरीके से बेहतरीन दावेदारी पेश कर रही हैं, और यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. AFG vs AUS, ICC Champions Trophy 2025 Live Toss & Scorecard: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
#ChampionsTrophy #AUSvAFG #AFGvAUS
Innings break in Lahore!
Australia bowl out Afghanistan for 273
Sediqullah Atal 85
Azmatullah Omarzai 67
Ben Dwarshuis 3/47
Follow Live: https://t.co/OHvVbxMdjO pic.twitter.com/g1eFvNGCJD
— TOI Sports (@toisports) February 28, 2025
बता दें कि टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज महज तीन रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 रन तक पहुंचाए.
अफगानिस्तान की पुरी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 273 रन बनाकर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 85 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान सेदिकुल्लाह अटल ने 95 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. सेदिकुल्लाह अटल के अलावा दिग्गज आलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई 67 ने रन बनाए.
दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टार तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन द्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. बेन द्वारशुइस के अलावा स्पेंसर जॉनसन और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 274 रन बनाने हैं.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी: 273/10, 50 ओवर (रहमानुल्लाह गुरबाज 0 रन, इब्राहिम जादरान 22 रन, सेदिकुल्लाह अटल 85 रन, रहमत शाह 12 रन, हशमतुल्लाह शाहिदी 20 रन, अजमतुल्लाह उमरजई 67 रन, मोहम्मद नबी 1 रन, गुलबदीन नायब 4 रन, राशिद खान 19 रन, नूर अहमद रन, फजलहक फारूकी रन.)
ऑस्ट्रेलिया की की गेंदबाजी: (स्पेंसर जॉनसन 2 विकेट, बेन द्वारशुइस 3 विकेट, नाथन एलिस 1 विकेट, एडम ज़म्पा 2 विकेट, ग्लेन मैक्सवेल 1 विकेट).













QuickLY